नशा कारोबारी के कब्जे से कोरेक्स सीरप बरामद

किराना के दुकान से बरामद हुये प्रतिबंधित कफ सीरप, नौडिहवा पुलिस चौकी कार्रवाई

सिंगरौली :अवैध नशा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नौडिहवा चौकी पुलिस के द्वारा आदतन कोरेक्स तस्कर को 35 शीशी की संख्या में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कोरेक्स सीरप के साथ गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई चौकी प्रभारी उदय चन्द्र करिहार ने मो. युसूफ कुरैशी एसपी के निर्देसन एवं शिव कुमार वर्मा एएसपी के मार्गदर्शन में एवं आशीष जैन एसडीओपी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के निगरानी में किया है। नौडिहवा चौकी प्रभारी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम हीरामणि सिहं उर्फ पिन्टू सिहं पिता राजमन सिहं उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम क्योटली अपने किराने की दुकान से अवैध तरीके से प्रतिबन्धित कोडीन युक्त कप सिरप बेच रहा है।

मुखविर की सूचना पर चौकी प्रभारी नौडिहवा उनि. उदय करिहार हमराह स्टॉप लेकर ग्राम क्योटली पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार हीरामणि सिहं उर्फ पिन्टू को घेरा बन्दी कर पकड़ा गया। जहां उपरोक्त व्यक्ति के पास से 35 शीशी प्रतिबन्धित कोडीन युक्त कप सीरप बरामद हुआ है। बरामद शुदा प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के संबंध में आरोपी हीरामणि सिहं उर्फ पिन्टू के विरूद्ध धारा 8/21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पाये जाने से 35 शीशी प्रतिबन्धित कोडीन युक्त कप सिरप कीमती 6000 रूपये को जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। उपरोक्त आरोपी आदतन अपराधी है। उक्त क ार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उप निरीक्षक उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा सउनि मदन प्रसाद तिवारी , प्रमोद बैस , धीरेन्द्र पटेल, सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा, राजा और पुष्पराज सिहं बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

सेवानिवृत्त डिप्टी सीईओ का बेटा निकला रेपिस्ट

Sun Mar 10 , 2024
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म  जबलपुर: सेवानिवृत्त डिप्टी सीईओ का पुत्र रेपिस्ट निकला। शादी का झांसा देकर एक युवती को सालों से हवस का शिकार बना रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी ने बताया […]

You May Like