जिले के सबसे बड़े जेएच कॉलेज का मामला
नवभारत न्यूज
बैतूल, 3 अक्टूबर. रविवार को भी जेएच कॉलेज में सीएलसी राउंड के तहत एडमिशन की प्रक्रिया चलती रही. बड़ी संख्या में विद्यार्थी एडमिशन कराने कॉलेज पहुंचे. स्थिति यह थी कि कॉलेज परिसर में जहां देखो-वहां विद्यार्थियों का हुजूम नजर आ रहा था.
एडमिशन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये जा रहे है. कुछ विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस से शिकायत की गई. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार प्रभात मिश्रा शिकायतों की जांच करने जुट गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच कॉलेज में प्रवेश को लेकर हो रही अनियमितता की आधा दर्जन से अधिक शिकायतें मिलने के बाद दो दिन से जांच की जा रही है. एडमिशन को लेकर रविवार को भी जेएच कॉलेज में छात्रों की भारी भीड़ लगी हुई थी. कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने विद्यार्थी घंटों तक कतार में खड़े रहकर परेशान होते रहे. शाम तक विद्यार्थी कॉलेज में मौजूद थे. इधर तहसीलदार प्रभात मिश्रा का कहना है कि विद्यार्थियों का कहना है कि मेरिड लिस्ट वाले विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं दिये जाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की जांच जांच कर रहे है. प्रथम दृष्टया एडमिशन को लेकर गड़बड़ी होने की संभावना दिख रही है. इसमें कैफे संचालक भी छात्रों के साथ गड़बड़ी कर रहे है. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट दो-तीन दिन में कलेक्टर को सौंप दी जायेगी.
शिकायतों की मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच &तहसीलदार प्रभात मिश्रा द्वारा शिकायतों की जांच रविवार को कॉलेज में पहुंचकर ही की. रविवार को भी करीब चार शिकायतें मिली है. शिकायतों में कम नंबर वाले विद्यार्थियों का प्रवेश न दिए जाने की शिकायतें मिली. तहसीलदार द्वारा शिकायतों की जांच की जा रही है. ऑफलाईन एवं ऑनलाईन एडमिशन प्रकिया के अलावा पोर्टल पर भी पूरा डाटा चेक किया जा रहा है. इधर कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचे विद्यार्थियों के फार्म डिपार्टमेंट में जमा किए जा रहे है. मेरिट सूची विभाग द्वारा तैयार कर प्रवेश की प्रकिया की जाएगी.
यूजी में 532, पीज में 161 सीटें रिक्त – जेएच कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन ऑफ लाईन प्रवेश प्रकिया चलेगी. यूजी कक्षाओं की कुल 3393 सीटो में 532 सीटे रिक्त है. जिनमें बीए-156, बीकॉम प्लेन-62, बीकॉम कामर्स एप्लीकेशन-25, बीकॉम टेक्स-18, बीएससी बायो-84, बीएससी मेथ्स-99, बीएससी कम्प्यूटर साइंस-15, बीएससी माइक्रो-12, बीएससी बायोटेक-20, बीबीए-14 एवं बीसीए में 33 सीटे रिक्त है. इसी तरह पीजी कक्षाओं में एमए इकानॉमिक्स-9, इंग्लिश-9, जॉगरफी-12, हिन्दी-9, हिस्ट्री-9, पोलिटिकल साइंस-9, संस्कृत-9, सोशलॉजी-9, एमकॉम-30, एमएससी बॉटनी-7, केमेस्ट्री-7, मेथ्स-7, माईकोबॉयोलॉजी-20, फिजिक्स-9 और एमएससी जूलॉजी में 8 सीटे रिक्त है. इन सीटो पर प्रवेश प्रकिया जारी है.
इनका कहना है –
प्रवेश में पारदर्शिता न होने की शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे. शिकायतों की बिंदुवार जांच की जा रही है.