रिटायर्ड कर्मियों को दो वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ

जबलपुर: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलीमठ की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने जल संसाधन विभाग वन विभाग और अन्य विभागों से सेवानिवृत्त हुए एक दर्जन से अधिक कर्मियों को एक वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ देने के निर्देश दिये है।

हरदा निवासी राय सिंह चौहान, रतनलाल राजपूत व अन्य की ओर से कहा कि 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी एक जुलाई को नेशनल इंक्रीमेंट प्राप्त करने के हकदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त 2023 को एक फैसले में व्यवस्था दी है कि एक जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को भी वार्षिक वेतनवृद्धि दी जाए। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार याचिकाकर्ताओं को भी उक्त लाभ देने के निर्देश दिये है।

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र का बताया पुश्तैनी कब्जा

Wed Apr 17 , 2024
हाईकोर्ट ने दिये पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जबलपुर: पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्रों का पुश्तैनी कब्जा बताते हुए रिपोर्ट तैयार की थी। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि पटवारी कोई भगवान नहीं है,जो किसी का नाम भी […]

You May Like