बासौदा के मंदिरों पर गंदगी का साया

नपा के सफाई कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा श्रद्धालुओं को
गंजबासौदा 17 अक्टूबर नवभारत न्यूज,
नगरपालिका के सफाई कामगारों की लापरवाही का खामियाजा नौलखी मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है. मंदिर के पिछले द्वार पर गंदगी फैली रहती है. इसकी सफाई नियमित नहीं होती. जबकि मंदिर प्रांगण के पास मुख्य नगर पालिका अधिकारी का बंगला भी है.इसके बाद भी यह स्थिति बनी हुई है.
इस मंदिर के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास गंदगी फैली रहती है.गटर, नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं.इससे बदबू फैली रहती है और धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को गंदगी के ऊपर से निकलना पड़ता है.
धर्म का जयकारा लगाने वाले नहीं ले रहे सुध
रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के आसपास जानवरों की हड्डियां, पंख फैले पड़े रहते हैं.कोई देखने सुनने वाला नहीं है.धर्म का जयकारा लगाने वाले कभी घूम फिर कर इन धार्मिक स्थलों की दुर्दशा नहीं देखते. नगर में अनेक धार्मिक संगठन मौजूद हैं.परंतु वह कभी इस ओर ध्यान नहीं देते.
मंदिर प्रांगण में खुलतीं शराब की बोतलें
मंदिर के प्रांगण में शराब की बोतलें खुलती हैं. गांजा पीते हैं गंजेड़ी. विरोध करो तो गाली गलौज करते हैं. यही कारण है कि धार्मिक स्थलों पर अब पहले की तरह श्रद्धालुओं का आना जाना नहीं रहता.
नहीं हो रही सुनवायी
शांति समिति की बैठक में भी कई बार उक्त मुद्दे उठाए गए. परंतु समस्या का निदान नहीं हुआ.धार्मिक स्थलों के आसपास सड़क पर नालियों की गंदगी बहती रहती है,जिसके ऊपर से श्रद्धालुओं को मजबूरी में निकलना पड़ता है. वार्ड वासी अनेक बार शिकायतें कर चुके हैं.परंतु कोई नहीं सुनता और ना सफाई कराई जाती.

नव भारत न्यूज

Next Post

आवारा कुत्ते के हमले में घायल मासूम को नहीं मिला इलाज

Mon Oct 18 , 2021
सागर 17 अक्टूबर.नरयावली के ग्राम चांदामऊ में आवारा कुत्ते ने मासूम पर हमला कर लहुलुहान कर दिया. घटना में मासूम को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची मजदूरी करने गए अपने माता पिता के साथ खेत में खाना खा रही थी. जानकारी […]

You May Like