लकड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त

नवभारत न्यूज

रीवा, 11 मार्च, जिले में अवैध तरीके से राजस्व भूमि की लकडिय़ों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों पर वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद लकड़ी तस्करों में हडक़म्प मच गया है. वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा के निर्देशन पर सक्रिय हुए वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली लकड़ी की तस्करी पर शिकंजा कसने लगातार गस्त कर रही है. सोमवार को डभौरा वन परिक्षेत्र के गस्ती दल ने जवा रामबाग पीडब्ल्यूडी रोड से एक ट्रॉली यूकेलिप्टस की लकड़ी मय ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया. साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. डभौरा वन परिक्षेत्र के गस्ती दल ने मदरो गांव से एक ट्रॉली आम की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा है. कार्यवाही में संतोष कोल परिक्षेत्र सहायक जतरी एवं डभौरा रविशंकर कोल परिक्षेत्र सहायक रेमारी, बृजमोहन उपाध्याय वनरक्षक रेमारी, धर्मेंद्र पटेल बीट गार्ड घुमन, मनीष पटेल वनरक्षक खाजा, रवि चतुर्वेदी वनरक्षक शामिल रहे. गौरतलब है कि डभौरा परिक्षेत्र ही नहीं बल्कि सिरमौर, रीवा, गुढ़, चाकघाट, सेमरिया, वन परिक्षेत्रों में खुलेआम लकड़ी चोरी कर तस्कर यूपी लेकर जा रहे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में गीली लकड़ी को काटकर बिना टीपी के ही वन तस्कर संचालित होने वाली आरा मशीनों में खपा रहे है. जिसकी अच्छी कीमत उनको मिलती है जबकि लकड़ी मालिक को औने-पौने दाम का ही भुगतान किया जाता है.

Next Post

जल जीवन मिशन योजना: तीन वर्ष बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा पानी

Mon Mar 11 , 2024
० विभागीय लापरवाही उजागर, मीटिंग में गांवों तक पहुंचाया जा रहा पेयजल नवभारत न्यूज सीधी 11 मार्च। जिले में भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। बीते तीन वर्षो से इस योजना में कार्य संचालित हो रहे है बावजूद इसके जमीनी हकीकत देखी […]

You May Like