आसियान ने की आभासी शिखर सम्मेलनों की शुरुआत, आर्थिक सुधार अहम मुद्दा

बंदर सेरी बेगवान, 26 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) ने मंगलवार को ब्रुनेई की अध्यक्षता में अपने 38वें और 39वें शिखर सम्मेलन की शुरुआत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए की, जिसमें कोविड-19 महामारी से लड़ने और आर्थिक सुधार जैसे मुद्दे शामिल किए जाएंगे।

शिखर सम्मेलन उद्घाटन समारोह में बोलते हुए ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया ने कहा कि आसियान के सदस्य देश आसियान समुदाय विजन 2025 को साकार करने में आसियान के सामुदायिक निर्माण प्रयासों पर विचार करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि आसियान देश अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर क्षेत्रीय सुधार की दिशा में लचीलापन लाना और अपने सहयोगियों संग बात कर इसमें सहयोग का विस्तार करना शामिल है।
आसियान के महासचिव लिम जॉक होई ने अपने अभिवादन भाषण में कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद आसियान का आर्थिक दृष्टिकोण लचीला बना हुआ है। उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से हुए आर्थिक नुकसान में सुधार लाना क्षेत्र में टीकाकरण के वितरण पर कहीं अधिक निर्भर है, इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि सभी लोगों का टीकाकरण समान रूप से हुआ है।

इस बार आसियान शिखर सम्मेलन का विषय ‘वी केयर, वी प्रिपेयर, वी प्रॉस्पर’ है। इसमें कई सारे मुद्दों पर बात की जाएगी जैसे कि कोविड-19 महामारी से क्षेत्रीय सुधार के लिए आसियान समुदाय को और लचीला व मजबूत बनाना, इसके लिए की जाने वाली तैयारियों में तेजी लाना और इनका विस्तार शामिल है। आसियान शिखर सम्मेलन में आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए नए अवसरों से लाभ उठाए जाने की बात कही जाएगी, जिससे सभी पक्षों को फायदा हो। इसके अलावा, इसमें क्षेत्र के विकास के लिए दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सहयोग बनाए रखने की बात भी शामिल होगी।

आसियान शिखर सम्मेलन के लिए यह साल और भी खास है क्योंकि यह चीन और आसियान के बीच हुई वार्ता संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है इसलिए उम्मीदें इस बात की भी जताई जा रही है सम्मेलन में इनके बीच संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। इससे न केवल मजबूती बढ़ेगी, बल्कि महामारी जैसी चुनौतियों और परेशानियों का सामना करने में भी आसानी होगी।
इस दौरान आसियान के दस सदस्यीय देशों के साथ-साथ चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक मेगा व्यापार समझौता भी जल्द ही शुरू होगा। इस पर पिछले नवंबर को हस्ताक्षर किया गया था।
मंगलवार से गुरुवार तक आयोजित होने वाले इस 38 वें और 39 वें आसियान शिखर सम्मेलन में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस सहित आसियान के संवाद भागीदारों के नेता शामिल होंगे।
वर्ष 1967 में स्थापित आसियान समूह में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। ब्रुनेई 2021 के लिए आसियान का अध्यक्ष है।

नव भारत न्यूज

Next Post

लखीमपुर खीरी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- गवाहों को सुरक्षा, जांच में तेजी लाए सरकार

Tue Oct 26 , 2021
नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ‘ढीले’ रवैये पर मंगलवार को एक बार फिर कई सवाल खड़े किये तथा गवाहों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ जांच में तेजी लाने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की […]

You May Like