कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, 1.86 करोड़ रुपए धोखाधड़ी का है आरोप

विधायक पर आत्महत्या के लिये प्रताड़ित करने का मामला दर्ज

ग्वालियर: मुरैना के सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने दो दिन पहले रात में विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया था, उसे गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. डीडी नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र के विक्रमपुर और सोहनपुर में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. विधायक अजब सिंह कुशवाह व उसके साथियों पर थाना गोला का मंदिर में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिये प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रॉपर्टी डीलर ने जिन लोगों को प्लॉट दिलवाया था, वे अब सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आने के बाद उससे रुपये वापस मांग रहे थे, जिससे सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते वे विधायक के गोला का मंदिर स्थित काल्पि ब्रिज के पास बने आवास पर रुपये मांगने पहुंचे थे, तमाम प्रयासों के बाद जब विधायक के घर के दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने वहीं सल्फास की गोली खा ली. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और उसे जयारोग्य अस्पताल ले गए. प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई.

तहसीलदार शारदा पाठक ने अस्पताल पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर के बयान पंजीबद्ध कर लिए थे, मृतक की पत्नी का कहना है कि विधायक ने उनके पति के साथ एक करोड़ 86 लाख रुपये की ठगी की है. इसी के चलते वह डिप्रेशन में थे. वहीं प्रॉपर्टी डीलर के मित्र रविन्द्र भदौरिया ने पुलिस पर दबाव के चलते कार्रवाई में लेटलतीफी करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर आरोपी विधायक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई हुई होती तो ये हालात पैदा नहीं होते.

नव भारत न्यूज

Next Post

आर्यन ड्रग्स मामले में पुलिस ने गोसावी को किया गिरफ्तार

Thu Oct 28 , 2021
मुम्बई 28 अक्टूबर (वार्ता) आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई दिनों से फरार चल रहे मादक अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी को आज पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह पांच बजे गोसावी को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के […]

You May Like