इंदौर में पढ़ रहे छात्रों से बोले कैलाश,मतदान जरूर करें

खंडवा:  लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा किस तरह के नेटवर्क से काम करती है। इसकी तस्वीर इंदौर में देखने को मिली। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व विधायक रमेश मेंदोला ने लोकसभा व विधानसभा के उपचुनावी क्षेत्रों के इंदौर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक गार्डन में बुलाया। इनसे मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।

सुनील जैन ने बताया कि शुभ कार्य मैरिज गार्डन इंदौर में हिन्दू युवा जनजाति संगठन के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में इन नेताओं ने इंदौर में रह कर पढ़ रहे वनवासी छात्रों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनसे अपने मत का उपयोग अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर मतदान करने का अनुरोध युवा छात्रों से किया।

श्री विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समाज के लोगों का कार्य लगातार भाजपा कर रही है,कभी कांग्रेस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। टंट्या मामा को कांग्रेस या 20 साल पहले कौन पहचानता था,बहुत कम लोग मामा के इतिहास से परिचित थे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों को मजबूत करने के लिए जिताने का अनुरोध विद्यार्थियों से किया।

नव भारत न्यूज

Next Post

प्रदेश के इकलौते हीरा विभाग में आधे से भी कम स्टॉफ के चलते हीरा की जारी है काला बाजारी

Fri Oct 29 , 2021
पन्ना : जिला खनिज कार्यालय सहित प्रदेश का इकलौता हीरा कार्यालय में स्वीकृत से एक तिहाई भी स्टॉफ नहीं है। अब उथली हीरा खदानों की मॉनीटरिंग कैसे हो स्वमेव अंदाजा लगाया जा सकता है यही कारण है कि स्वीकृत से कई गुना अधिक हजारों अवैध हीरा खदानें हीरा माफियाओं द्वारा […]

You May Like