कमलनाथ ने इंदिरा गांधी का स्मरण किया

भोपाल, 31 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया।
श्री कमलनाथ ने इस अवसर पर श्रीमती गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें श्रीमती गांधी के सान्निध्य में कार्य करने का अवसर मिला। श्रीमती गांधी की सीख आज भी उनका मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने सदैव कांग्रेस और देश की मजबूती के लिए कार्य किया। उन्होंने राष्ट्र की अखंडता बनाए रखी और गड़बड़ करने वाले पड़ोसी देशों को भी सबक सिखाया।
कार्यक्रम में पार्टी के अन्य नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

विवादित विज्ञापन-सब्यसाची मुखर्जी को नरोत्तम ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया

Sun Oct 31 , 2021
भोपाल, 31 अक्टूबर (वार्ता) फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को धार्मिक आस्था के प्रतीक मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन के चलते आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे विवादित विज्ञापन को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। […]

You May Like