ई.ओ.डब्ल्यू. इकाई रीवा द्वारा आज जीएसटी के अधिकारी श्री निशांत सागर को उसके कार्यालय भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग कार्यालय अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं के. उ. शुल्क रेंज-। रीवा एचआईजी – ।।-60 सेफ्टी दीनदयाल धाम पड़ रहा रीवा में ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया।
सोने चांदी के व्यवसायी श्री नीरज सोनी ने इओडब्ल्यू में शिकायत की थी कि उसका कैलाश ज्वेलर्स के नाम से शिल्पी प्लाजा में दुकान है कुछ समय से जीएसटी सुपरिटेंडेंट श्री निशांत सागर द्वारा दुकान पर आकर धमकी दी जा रही थी कि तुम्हारी 5000000 रुपए की रिकवरी निकालेंगे नहीं तो 2,00,000/- की रिश्वत दो, श्री नीरज सोनी ने इस रिश्वत की मांग के संबंध में शिकायत इ.ओ.डब्लू. रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन को की जिस पर उन्होंने अपनी इकाई के निरीक्षक श्री प्रवीण चतुर्वेदी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
आज दिनांक को पहली किस्त ₹50,000 की देना तय हुआ था और जैसे ही आरोपी के द्वारा ₹50,000 की राशि रिश्वत के तौर पर ली गई, उसी समय स्वतंत्र साक्षियों के साथ ई.ओ.डब्ल्यू. की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ₹50000 रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।
इस कार्रवाई में श्री प्रवीण चतुर्वेदी के अतिरिक्त निरीक्षक श्री मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक श्री सी.एल. रावत, उप निरीक्षक श्री आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक श्रीमती गरिमा त्रिपाठी, ए.एस.आई.श्री संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक श्री राम जी पांडे, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा प्रधान, आरक्षक कुलभूषण द्विवेदी, आरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक भारतेंदू सिंह, आरक्षक धनंजय अग्निहोत्री, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।