कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 266 रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली  (वार्ता) व्यवसायिक कामों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
इस बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1734 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 2000 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 01 अक्टूबर को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
दिल्ली में यह सिलेंडर 1693 रुपये से बढ़कर 1734 रुपये हो गया था।
कोलकाता में 1805.50 रुपये, मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था।

नव भारत न्यूज

Next Post

नया वार्षिक सूचना विवरण जारी

Tue Nov 2 , 2021
नयी दिल्ली (वार्ता) आयकर विभाग ने अनुपालन पोर्टल पर नया वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) जारी किया है, जोकि ऑनलाइन प्रतिक्रिया (फीडबैक) प्राप्त करने की सुविधा के साथ करदाताओं को आयकर से संबंधित सूचनाओं के बारे में एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा […]

You May Like