नेशनल लोक अदालत आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न

सतना : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ नेशनल लोक अदालत की बैठक ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई। बैठक में 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराये जाने के सबंध में चर्चा की गई। साथ ही बैठक मे बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान के लिये शेष हैं, वे नेशनल लोक अदालत के माध्यम से शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली छूट का लाभ ले सकते हैं।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी, विशेष न्यायाधीश केएम अहमद, पी.के.सिन्हा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, ईई एमपीईबी रवि शंकर मिश्रा, गौरव दुबे, विजय कुमार खरे, डीके गौतम, गणेश शंकर मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, हर्ष तिवारी, शंकर सिंह तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुशवाहा, आनंद मोहन मिश्रा, जीपी तिवारी, बृजेश यादव सहित एम.पी.ई.बी के अधिकारी एवं बिजली विभाग के पैनल लायर्स अधिवक्ता उपस्थित रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

अंकित गुप्ता समेत हुए 18 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Tue Aug 10 , 2021
बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में भाजपा कार्यालय का घेराव तेज बारिश में भी उमड़ एनएसयूआई का जनसैलाब सतना : एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अंकित गुप्ता के आह्वान पर प्रदेश सचिव शुभम साहू एवं अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में आज एनएसयूआई द्वारा महात्मा गांधी के मार्गो पर चलते हुए […]

You May Like