पाकिस्तान को पस्त कर ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में

दुबई,  (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19 वें ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली का मैथ्यू वेड का कैच छोड़ना पाकिस्तान को कितना भारी पड़ा इसका अंदाजा वेड ने अगली तीन गेंदों पर लगातार छक्के उड़ाते हुए पाकिस्तान को लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की और फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया का 14 नवम्बर को होने वाले फ़ाइनल में अपने पडोसी न्यूज़ीलैंड से मुकाबला होगा जिसने भी इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हराया था।

नव भारत न्यूज

Next Post

पर्यावरण, संस्कृति, प्रकृति का संरक्षण करें राज्यपाल: नायडू

Fri Nov 12 , 2021
नयी दिल्ली,  (वार्ता) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यपालों से बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और प्रकृति को संरक्षित करने का आह्वान करते हुए कहा है कि उन्हें केंद्र की योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के पहलों के क्रियान्वयन की निगरानी करनी चाहिए। श्री नायडू […]

You May Like