नवभारत न्यूज भोपाल– मप्र में अब जंगल बनाएंगे जनजातीय समाज को आत्मनिर्भर।
प्रयोग के तौर पर प्रदेश के किसी एक जिले में लागू होगी योजना।
ग्रामीण को कितना लाभांश दिया जाएगा,पीएम कर सकते हैं घोषणा।
मध्यप्रदेश में सामुदायिक वन प्रबंधन का जिम्मा पूरी तरह से ग्रामीणों को सौपे जानी की तैयारी है।
भोपाल– आदिवासियों को पत्तल में कराया जाएगा भोजन।
पारंपरिक परिधान पहन कर किया जाएगा आगंतुकों का स्वागत।
कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के लिए भी बनाया जाएगा खाना।
भोजन में सभी को दो तरह की सब्जी, पूड़ी,दाल और चावल दिए जाएंगे।