दो विधानसभा क्षेत्रो में अनुपस्थित मिले 11 बीएलओ

सतना : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार सतना जिले की विधानसभा चित्रकूट, सतना, नागौद, रामपुर बघेलान, मैहर, अमरपाटन में प्रारूप नामावली के प्रकाशन उपरांत दावे एवं आपत्तियां लिए जाने का कार्य जारी है। आयोग के निर्देशानुसार शनिवार और रविवार (अवकाश के दिन) को विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश हैं।

जिसके तहत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा दावे-आपत्तियां ली जा रहीं है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर बीलएओ की उपस्थिति एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया जा रहा है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के 15 मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 95 के बीएलओ ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, 96 के अखिलेन्द्र मिश्रा, 108 के पुष्पराज पांडेय, 109 के हीरालाल शर्मा, 110 की सुमन वर्मा और मतदान केन्द्र क्रमांक 115 के बीएलओ चन्द्रिका शुक्ला अनुपस्थित पाए गए हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 नागौद के 35 मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 41 के बीएलओ अनिरूद्ध शर्मा, 51 के जमुना प्रसाद वर्मा, 52 के ओम प्रकाश तिवारी, 53 के अजय कुमार शुक्ला एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 60 के बीएलओ कमला प्रसाद अग्रवाल कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनुपस्थित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

नव भारत न्यूज

Next Post

भैंस ने दूध नहीं दिया तो अपनी फरियाद लेकर युवक पहुंचा पुलिस थाने और बोला

Mon Nov 15 , 2021
साहब! भैंस पर किसी ने तंत्र विद्या कर दी है भिंड:  गजब एमपी का अजब मामला भिंड जिले के नयागाँव थाने में देखने को मिला। नयागांव निवासी एक युवक की भैंस ने जब दूध नहीं दिया तो वो अपनी भैंस सहित फरियाद लेकर थाने जा पहुंचा। भैंस मालिक ने पुलिस […]

You May Like