प्यास बुझाने वाले पानी पर चोरों की नजर

नगरपालिका की उदासीनता के चलते खेतों में जा रहा पेयजल प्रतिदिन घट रहा जलस्तर
सीहोर 14 नवम्बर नवभारत न्यूज. अल्पवर्षा के चलते खाली रह गए जलस्त्रोत भी नपा की नींद नहीं खोल पा रहे हैं. नतीजतन प्यास बुझाने के लिए संरक्षित पानी की चोरी कर खेतों में फसलों को सींचा जा रहा है और इन जलस्त्रोतों का जलस्तर लगातार घट रहा है. नपा अगर ऐसे ही लेतलाली बरतती है तो आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए भटकने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.
जिले में इस बार मानसून की बेरुखी के चलते कम बारिश हुई है. नदी- तालाबों में पर्याप्त पानी जमा नहीं हो पाया है. ऐसे में नपा द्वारा अगस्त माह में ही नदी-नालों के बहते पानी को रोकने के लिए बंधान बांध दिए थे. इस कवायद से बहता पानी रुक तो गया, लेकिन उसे अब सुरक्षित रखने में कोताही बरती जा रही है. यही कारण है कि इन जलस्त्रोतों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. नपा की अनदेखी का लाभ उठाकर जल स्त्रोतों से लगे खेतों के किसान पानी की चोरी कर अपने खेतों में फसलों की सिंचाई करने में जुटे हैं.
आठ दिन में खाली हो गया स्टापडेम
नगरपालिका द्वारा टाउनहाल के समीप स्टापडेम में पानी रोका गया है ताकि आसपास के क्षेत्रों के बोर और कुएं रिचार्ज होते रहें. स्टापडेम लबालब होने की वजह से नवरात्रि में प्रतिमाओं का विसर्जन आसानी से हो गया था. बंधान से छोटे से झरने के रूप में गिरता पानी राहगीरों को लुभाता था, लेकिन महज आठ दिन में इसका पानी इतना कम हो गया है कि किनारों से पानी दूर होता जा रहा है. इसका कारण रास्ते में पानी का चोरी होना है. भगवानपुरा तालाब से स्टापडेम के बीच किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी चोरी किए जाने का नतीजा यह है कि रोजाना एक फीट से अधिक पानी खाली हो रहा है. अगर नगरपालिका ने अपने लापरवाही पूर्वक रवैए को नहीं छोड़ा तो नवम्बर माह में ही स्टाप डेम पूरी तरह खाली हो जाएगा.
नदी-तालाब भी तेजी से रीत रहे
नाले पर बना स्टापडेम ही नहीं नदी और तालाब भी तेजी से खाली होते जा रहे हैं. औसत से कम बारिश होने की वजह से भगवानपुरा और जमोनिया तालाब के अलावा पार्वती नदी पर बने काहिरी बंधान से भी पानी का स्तर कम हो रहा है. कुछ दिन पहले काहिरी बंधान के ऊपर से पानी बह रहा था. अब आलम यह है कि एक फीट से अधिक पानी नीचे चला गया है. अगर नपा ऐसे ही अदूरदर्शिता बरतते हुए पानी की चोरी को रोकने के प्रयास नहीं करती है तो आगामी दिनों में जलसंकट गहराने की पूरी आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो गर्मी में लोगों को खाली बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. इस संबंध में जब नपा के जिम्मेदारों से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका

नव भारत न्यूज

Next Post

भाजपा हिन्दूओं के त्योहारों पर लगा रही प्रतिबंध: डागा

Mon Nov 15 , 2021
मेले पर लगे प्रतिबंध का जताया विरोध नवभारत न्यूज बैतूल, 14 नवंबर. भाजपा अपने आप को हिन्दुत्व की पार्टी बताती है, लेकिन भाजपा ही हिन्दुओं के त्यौहारों पर प्रतिबंध लगा रही है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले में जगह-जगह आस्था के मेले लगते है, लेकिन भाजपा सरकार की राज […]

You May Like