बंगलादेश में 50 सालों में हिंदुओं की संख्या 75 लाख तक घटी :जनगणना

ढाका, 15 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश में हिंदुओं की आबादी लगातार घटती जा रही है।
पिछले 50 सालों में देश की कुल जनसंख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, लेकिन हिंदुओं की संख्या में लगभग 75 लाख तक की गिरावट आ चुकी है।

हिंदुओं के अलावा बौद्ध, ईसाई और अन्य धर्म के लोगों की संख्या कमोबेश स्थिर रही है।आजाद बंगलादेश में पहली जनगणना 1974 में हुई थी।उस वक्त हिंदुओं की जनसंख्या 13.5 फीसदी थी।इसके बाद बाद चार और जनगणना की गई।
साल 2011 में की गई जनगणना से पता चला कि बंगलादेश की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 8.5 फीसदी है।

साल 2011 के लिए बंगलादेश सांख्यिकी ब्यूरो (बीबीएस) ने जनसंख्या और आवास जनगणना की अपनी रिपोर्ट में देश में हिंदुओं की आबादी में कमी के दो कारण बताए थे।
इनमें से एक हिंदुओं का देश छोड़कर चले जाना है और दूसरी वजह हिंदुओं में कुल प्रजनन दर का तुलनात्मक रूप से कम होना है, मतलब हिंदुओं के घरों में अपेक्षाकृत कम बच्चे हैं।

हालांकि बंगलादेश में डायरिया की बीमारी के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने दो और संगठनों के साथ मिलकर देश के एक छोटे से हिस्से में एक अध्ययन किया और पाया कि हिंदुओं के पलायन और प्रजनन दर कम होने के अलावा इस समुदाय में शिशुओं की मृत्यु दर तुलनात्मक रूप से अधिक होने की वजह से इनकी जनसंख्या कम होती जा रही है।

राजनीतिक नेता, समाज के जानकार, हिंदू समुदाय के नेता और शोधकर्ता कमोबेश इस बात पर सहमत हैं कि हिंदुओं का बाहरी देशों में पलायन देश में उनकी आबादी में कमी होने का मुख्य कारण है।इस पलायन के पीछे एक ऐतिहासिक प्रवृत्ति रही है।

ढाका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर अबुल बरकत तीन दशकों से अधिक समय से अल्पसंख्यकों के देश छोड़ने के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक कारणों पर शोध कर रहे हैं।

उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए कहा, ”कोई भी अपनी मातृभूमि, अपने घर को छोड़कर किसी और देश में नहीं जाना चाहता।
यह उत्पीड़न ही है, जिसकी वजह से हिंदू पलायन कर रहे हैं और उनकी संख्या तेजी से घट रही है।”
उन्होंने बताया, ”कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें शत्रु संपत्ति अधिनियम (निहित) की वजह से अपना सब कुछ गंवाना पड़ा है और उन्होंने देश छोड़ दिया है।ऐसा अधिकतर गांव के कमजोर हिंदू परिवारों के साथ होता होता है तथा इसके अलावा और भी कारण हैं।”
इस साल दुर्गा पूजा के दौरान पवित्र कुरान को अपवित्र किए जाने की घटना के बाद हिंदुओं के पूजा मंडप और मंदिर नष्ट कर दिए गए, उनके घरों और उनकी दुकानों में आग लगा दी गई ।इस दौरान अनेेक लोगों की मौत भी हुई ।

नव भारत न्यूज

Next Post

भारतीय रेलवे का आधुनिक भविष्य कमलापति रेलवे स्टेशन पर दिखेगा - मोदी

Mon Nov 15 , 2021
भोपाल, 15 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक ढांचागत सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) को देश की आवश्यकता निरुपित करते हुए आज कहा कि भारतीय रेलवे भी इस दिशा में आगे बढ़ रही है और रेलवे का भविष्य रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा। श्री मोदी ने यहां निजी सरकारी […]

You May Like