बिरसा मुण्डा संघर्ष,कुर्बानी और त्याग के प्रतीक थे: प्रेमवती

जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनी शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती,ननि निवर्तमान अध्यक्ष सहित कलेक्टर,एसपी ने किया शिरकत

सिंगरौली :  पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी शहीद भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम भगवान बिरसामुण्डा के प्रतिमा के पास बैढऩ में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में स्व.बिरसा मुण्डा के चित्र पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, पूर्व अध्यक्ष ननि चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा सहित उपस्थित नागरिको ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही सभी ने जन नायक बिरसा मुण्डा द्वारा आजादी के लिए किए गए साहसिक संघर्ष को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर ने शहीद बिरसा मुण्डा के संघर्षों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए कहा कि आदिवासी जन नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बिरसा मुण्डा संघर्ष कुर्बानी और त्याग के प्रतीक थे। वे कम उम्र में ही अपने सद्कर्मो से भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गए। कार्यक्रम में ननि पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि समाज और देश के लिए जो विचार बिरसा मुण्डा के हैं। उन्हे आज युवाओं को समझने और आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज शासन द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भोपाल से जनजातीय गौरव दिवस समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। वहीं जिला स्तरीय समारोह में भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित गौरव दिवस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, विनोद चौबे, राजेश तिवारी, संदीप चौबे, सुंदर शाह, पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल, रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला, हीरालाल सोनी, लगनधारी बर्मा सहित व्यापार संघ के अध्यक्ष राजाराम केशरी, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त ननि आरपी बैस सहित आमजन मौजूद रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

वायुसेना अफसर बन सेनेट्री कारोबारी से आधे लाख की ठगी

Tue Nov 16 , 2021
ऑनलाइन ऑर्डर किया था बुक ग्वालियर:  एक ठग खुद को वायुसेना का अधिकारी बताकर व्यवसायी से 32 हजार रुपए का सेनेट्री का सामान बुकिंग कर 50 हजार रुपए का चूना लगा गया । ठग ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसे बाद भुगतान के लिए पेटीएम नंबर मांगा। व्यापारी के इस […]

You May Like