सेंट्रल बैंक का मामला, एफआईआर दर्ज
जबलपुर: बेलखेड़ा के सेंट्रल बैंक से एक जालसाज ने महिला के खाते से विधवा पेंंशन निकाल ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला खुद अपनी पेंशन निकालने बैंक पहुंची। इसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे
घटनाक्रम सेे अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। बेलखेड़ा टीआई विजय अंभोरे के मुताबिक गुंदरई निवासी विधवा महिला लक्ष्मी बाई का खाता सेंट्रल बैंक में है।
विधवा पेंशन की राशि इस खाते में आती है। आठ माह बाद वह पैसे निकालने बैंक पहुंची थी। उसने पैसे भर कर बैंक में लगाया तो पता चला कि खाते में उतनी रकम ही नहीं है। उसने बैंक प्रबंधन से बात की और खाते का विवरण निकलवाया तो पता चला कि पिछले महीने विड्रॉल भर कर पीछे गवाह के तौर पर सरस्वती सेन के हस्ताक्षर से पैसे निकाले गए हैं। विड्राल में न तो उसका मोबाइल नंबर है और ना खाता संख्या उसका दर्ज है। बावजूद उसके खाते से पैसे निकाल कर दे दिए गए।