नयी दिल्ली, 17 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गत अक्टूबर को आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को बचाने के लिए जिला अदालत में उनके वकीलों की कई दलीलों के बावजूद उसके गुनाहों का खुलासा हो गया है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री को तत्काल मंत्री पद से हटा देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “अब तो सच सामने है।अब देश के गृह राज्य मंत्री का इस्तीफ़ा क्यों नहीं। अब क्या किसान की जान से ज़्यादा क़ीमत मंत्री की कुर्सी की है। अब प्रधानमंत्री उसे क्यों बचा रहे हैं। देश जबाब माँगता है।”
उन्होंने इसके साथ ही एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है “तीन अक्टूबर काे ढाई से साढे तीन बजे तक कहां था साबित नहीं कर सका आशीष मिश्रा। बचाव पक्ष के लोगों ने न्यायालय को बताया कि 60 लोगों ने उसे घटना स्थल पर देखा था।”
इधर उच्चतम न्यायालय ने आज लखीमपुर खीरी हत्याकांड की विशेष जांच दल-एसआईटी जांच की निगरानी के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया है। इस घटना को लेकर किसानों का आरोप है कि जिस कार से चार लोगों को कुचला गया, उस पर श्री मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा बैठा था और जानबूझकर किसानों को कुचला गया था।