426 करोड़ रुपए से बनेंगे 8 मेट्रो स्टेशन


दो में इंटरनेशनल लेवल की होगी सुविधाएं होंगी
्रमुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन, बोले- सितंबर 2023 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो
नवभारत न्यूज
भोपाल, 19 नवंबर. भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट एम्स से सुभाष नगर के बीच 426.67 करोड़ रुपए से 8 स्टेशन बनेंगे. इसका भूमिपूजन शुक्रवार शाम 4 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया.
8 में से 2 स्टेशन पर इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी. सीएम ने कहा सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगेगी. स्टेशन बनने से लगभग 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं मेट्रो भोपाल की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल देगी. मंच पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी आदि भी मौजूद थे. सीएम शिवराज ने कहा सभी स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे. इससे बिजली की बचत भी होगी. सीएम ने फिर दोहराया कि कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्म कर दिए हैंए लेकिन सावधानियां बरतना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क हमेशा लगाकर रखें. उन्होंने सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की. यदि सावधानियां नहीं बरती तो संक्रमण बढ़ेगा और फिर से प्रतिबंध लगाना पड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने बिजली बचाने की भी अपील की.
गमले तोड़ने से सीएम नाराज
सीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आए थे. इसलिए नगर निगम ने अनेक स्थानों पर पौधों के गमले रखे थे, लेकिन कई गमलों को कुछ आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इस पर सीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने मंच से ही ऐसे लोगों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए.

भूमिपूजन के साथ ही एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के मेट्रो के प्रॉयोरिटी रूट पर स्टेशनों निर्माण भी शुरू हो जाएगा. इन्हें तमिलनाडु की कंपनी यूआरसी कंस्ट्रक्शन बनाएगी. दो स्टेशन सबसे खास होंगे. डीबी सिटी और रानी कमलापति स्टेशन के पास मेट्रो स्टेशन का इंटीरियर डेकोरेशन बाकी स्टेशनों से एकदम अलग होगा. यात्रियों को बैठने और लगेज कैरी करने के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मिलेंगी. इन दोनों स्टेशन का फ्रंट एलिवेशन भी दूसरे स्टेशनों से अधिक आकर्षक होगा. यहां पर फसाड लाइट से डेकोरेशन किया जाएगा और विशेष अवसरों पर थीम के अनुसार सजावट होगी. केवल रानी कमलापति स्टेशन के भीतर और बाहर आने जाने के लिए स्काई वॉक बनाया जाएगा. इस स्टेशन का नाम भी रानी कमलावति रखा जाएगा
यहां बनेंगे स्टेशन
एम्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक जो आठ स्टेशन बनने हैं उनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल हैं. दो साल में यह स्टेशन बनाने का टारगेट रखा गया है. मेट्रो ट्रेन के स्टेशन 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े होंगे. हबीबगंज रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे चहल.पहल वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे.

नव भारत न्यूज

Next Post

सरकार को किसानों के संघर्ष आगे झुकना पड़ा

Fri Nov 19 , 2021
कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने कहा कि एमएसपी पर गारंटी का कानून लाए सरकार बलिदानी किसानों को दिया जाए मुआवजा नवभारत न्यूज भोपाल, 19 नवंबर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को कांग्रेस ने किसानों के संघर्ष की जीत बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, […]

You May Like