पुलिस ने कराया मुक्त, गिरोह की तलाश में जंगल में सर्चिंग
ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल अंचल के जंगल में नए डकैत गिरोह की दस्तक से दहशत है। मवेशी चराने पहुंचे दो ग्रामीणों को हथियार बंद डकैतों ने बंधक बना लिया। दोनों को डकैत अपहरण कर जंगल में ले गए। वहां से फिरौती के लिए कॉल किया। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से फोर्स लेकर जंगल में सर्चिंग की गई। पुलिस की घेराबंदी को महसूस कर बदमाश अपह्रतों को छोड़कर जंगल में भाग गए। घटना घाटीगांव के सिमरिया के जंगल की है। यह नया गिरोह है जो घाटीगांव से मुरैना तक मूवमेंट कर रहा है। पुलिस डकैतों की तलाश कर रही है।
घाटीगांव के सिमरिया टांका निवासी लक्ष्मण बाथम पुत्र प्रेमनारायण बाथम किसान है। वह पड़ोसी मदन बाथम के साथ सिमरिया के जंगल में मवेशी चराने के लिए गए थे, तभी तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन पर अधिया, बंदूक और कट्टे तानकर बंधक बनाया। डकैत उनको जंगल में ले गए। यहां से उनके ही फोन से उनके घर पर कॉल कर 50 हजार रुपए फिरौती मांगी गई। ग्रामीणों के परिजन ने गरीब होने की बात कही, तो बदमाशों ने फिरौती की रकम कम करते-करते 5 हजार की लास्ट डिमांड की। साथ ही, शराब और मुर्गा भी भेजने की डिमांड की।
जैसे ही रुपयों की मांग का कॉल किसानों को किया गया, तो परिजन ने थाने जाकर शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घाटीगांव आदित्य शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी की। दूसरी तरफ से एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने अन्य थानों के साथ घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा पाकर गिरोह अपहरण किए ग्रामीणों को छोड़कर गहरे जंगल की ओर भाग गया। पुलिस भी रात से अभी तक बदमाशों की सर्चिंग कर रही है। डकैतों का कुछ पता नहीं चला है।
किसानों ने बताया कि एक डकैत की उम्र करीब 30 साल थी और उसने फौजी ड्रेस पहनी हुई थी। दूसरे की उम्र 25 साल के करीब थी और उसने काला ट्रेकसूट पहना था, जबकि तीसरे की उम्र करीब 18 साल होगी और उसने जींस व टीशर्ट पहन रखी थी। इनके पास कट्टे, अधिया और बंदूक थी। इस घटना के बाद से जंगल किनारे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस अफसरों का मानना है कि इलाके में अभी कोई पुराना गिरोह नहीं है, यह गिरोह नया हो सकता है जो दूसरे जिले से यहां पर आया हो सकता है। क्योंकि जिस इलाके में यह गिरोह मूवमेंट कर रहा है वहां गुड्डा गुर्जर का मूवमेंट भी रहता है, लेकिन गुड्डा की लोकेशन अभी यहां नहीं है। इस नए गिरोह की मैन और आर्म्स पॉवर का पुलिस पता लगा रही है। पर काफी समय बाद चंबल में अपहरण और फिरौती मांगने की घटना से अफसर भी हालाकान हैं।
घाटीगांव पुलिस का कहना
घाटीगांव थाना प्रभारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि तीन हथियारबंद बदमाशों ने दो किसानों को बंधक बनाकर रुपयों की मांग की थी। घेराबंदी कर किसानों को मुक्त करा लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस सर्चिंग कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।