सतना : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसील रामपुर बघेलान में पदस्थ नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा को आगामी आदेश तक तहसील बिरसिंहपुर के प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपा है।
श्री शर्मा को प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपे जाने के फलस्वरूप तहसील बिरसिंहपुर में प्रभारी तहसीलदार के रूप पदस्थ नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी को कार्य मुक्त करते हुए पूर्व अनुसार कोटर तहसीलदार का कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार राजस्व विभाग के आदेशानुसार जिला सीधी से सतना स्थानांतरण पर आए नायब तहसीदार हिमांशु शुक्ला को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसील रामपुर बघेलान के वृत्त छिबौरा एवं चोरहटा का कार्यभार सौंपा गया है।