स्टेशन पर चार घँटे से ज्यादा वक्त तक चला इंतजार, कड़े सुरक्षा घेरे में रहा स्टेशन
ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज मध्यरात्रि 12.10 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस से दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए। वे यहां विगत दो दिन से चल रहे संघ के प्रांतस्ट्रीय स्वर साधक संगम में सम्मिलित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे। रेलवे स्टेशन से डॉ. भागवत केदारपुर धाम में सरस्वती शिशु मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थल रवाना हो गए। वे दो दिन तक केदारपुर धाम में ही रहेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संघ प्रमुख को रात्रि 8 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस से आना था लेकिन मुरैना के समीप ट्रेन में आग लगने के कारण दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों को धौलपुर के पहले ही रोक दिया गया था।
इस कारण तेलंगाना भी करीब चार घँटे से ज्यादा विलंब से मध्यरात्रि के बाद ही ग्वालियर पहुंची, इस कारण सरसंघचालक के स्वागत एवं अगवानी के लिए संघ के स्थानीय पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने चार घँटे से ज्यादा समय तक रेल्वे स्टेशन पर प्रतीक्षा की। समूचे स्टेशन परिसर को भगवा ध्वज पताकाओं एवं स्वागत द्वार से सुसज्जित किया गया था। चूंकि मोहन भागवत को जेड प्लस सिक्योरिटी हासिल है, इस कारण समूचा स्टेशन परिसर आज सुबह से ही सख्त सुरक्षा घेरे में था। स्टेशन पर आज यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी पुलिस तैनात थी एवं मुसाफिरों से लेकर उन्हें लेने आए आए परिजनों, ऑटो ड्राइवरों की सख्त निगहबानी की जा रही थी।
संघ के क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी, अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, प्रांत संघचालक अशोक पाण्डेय, क्षेत्र कार्यवाह अषोक अग्रवाल, ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख विलास गोले, प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, प्रांत सह कार्यवाह हेमंत सेठिया, विभाग सहसंघचालक अशोक पाठक, विभाग कार्यवाह देवेन्द्र गुर्जर, ग्वालियर जिला संघचालक रामभरोसे तोमर, लश्कर जिला संघचालक प्रहलाद सबनानी आदि पदाधिकारी संघ प्रमुख की अगवानी के लिए रेल्वे स्टेशन पर मौजूद थे। भाजपा के कुछ नेता भी संघ प्रमुख के स्वागत के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान सँभालते नजर आए।