सतना : प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा। जिसमें सभी प्रकार के मामले निराकरण हेतु रखे जायेंगे। नेशनल लोक अदालत में एनआई (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट) एक्ट धारा 138 के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने शनिवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में एडीआर भवन में बैठक संपन्न हुई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि एनआई एक्ट धारा 138 के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा से किया जा सकेगा। इसके लिये जिला विधिक कार्यालय में प्रि-सिटिंग्स भी आयोजित की जायेंगी। बैठक में उपस्थित न्यायाधीशगणों को एक्ट के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के संबंध में बताया गया। इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी, नजमा बेगम, रामप्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार पार्थ शंकर मिश्रा, शैफाली सिंह, अदिति सिंह, सौम्या गौर, गिरीश शुक्ला एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ उपस्थित रहे।