जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

फिल्म ‘मिली’ को जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। जान्हवी ने पहली बार अपने पिता के साथ काम किया है। जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी कर ली है।इस बात की जानकारी जान्हवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई यादगार बीटीएस फोटोज शेयर कर दी है।

फोटोज को शेयर कर जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, “इट्स ए रैप-! मिली। पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन में कहानियां सुनी हैं। लेकिन, आपके साथ काम करने के बाद, यह कहना कितना अच्छा लग रहा है कि मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है, जब वे कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते हैं।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘मिली’ में जान्हवी के अलावा मनोज पाहवा और सनी कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है।

नव भारत न्यूज

Next Post

पुर्तगाल में 13 फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित

Tue Nov 30 , 2021
माॅस्को,  (वार्ता/स्पूतनिक) पुर्तगाल के बेलेनेंस एसएडी फुटबॉल क्लब के 13 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ डॉ. रिकार्डो जॉर्ज (आईएनएसए) का हवाला देते हुए इस बात की पुष्टि की गई है। […]

You May Like