मारूति की बिक्री नवंबर में नौ फीसदी घटी

नयी दिल्ली 01 दिसंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष नवंबर में 139184 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गये 153223 वाहनों की तुलना में नौ फीसदी कम है।

कंपनी ने आज यहां बिक्री के आंकड़े जारी करते हुये कहा कि नवंबर 2021 में उसने घरेलू बाजार में 113017 वाहनों की बिक्री की है जबकि दूसरी कंपनियों को ओईएम के तौर पर 4774 वाहन बेचे गये हैं।
इस दौरान 21939 वाहन निर्यात भी किये गये हैं।इस तरह से कंपनी ने कुल मिलाकर 139184 वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री में मामूली बढोतरी हुयी है।पिछले वर्ष नवंबर में 3181 वाहन बिके थे जबकि इस वर्ष नवंबर में यह संख्या 3291 पर पहुंच गयी।
इसको छोड़कर कंपनी के सभी वाहनों की बिक्री में कमी आयी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

आभूषण निर्यातक के यहां 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

Wed Dec 1 , 2021
नयी दिल्ली 01 दिसंबर (वार्ता) आयकर विभाग द्वारा जयपुर में आभूषण एवं रंगीन रत्नों के निर्माण तथा निर्यात कार्य में लगे एक समूह के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पला चलने के साथ ही चार करोड़ रुपये की नकदी और नौ करोड़ […]

You May Like