केंद्रीय मंत्री सिंधिया 4 दिसंबर को शिवपुरी में रोड शो करेंगे, पार्टी व प्रशासन तैयारी में जुटे

शिवपुरी:  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिसंबर को शिवपुरी में रोडशो करेंगे। रोड शो के निर्धारित रूट का राज्य सरकार के मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर व एसपी ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रोड शो के दौरान होने वाले स्वागत के स्थानों को लेकर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के रोड शो को लेकर तैयारियों का जायजा लेकर राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा व हरवीर रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।

इस दौरान निर्धारित मार्ग पर लगने वाले स्वागत मंच और गेट के स्थानों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि 4 दिसंबर शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुना बायपास से शहर में रोड शो के साथ प्रवेश करेंगे जिसके बाद झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, गांधी चौक, माधव चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए रोड शो के रूप में परिणय वाटिका पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

कम वसूली पर 3 बिल कलेक्टरों की वेतन वृद्धि रोकी,

Fri Dec 3 , 2021
राजस्व वसुली की समीक्षा बैठक, बिना अनुमति अवकाश पर 1 बिल कलेक्टर का वेतन काटा इंदौर:  आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त राजस्व भव्या मित्तल द्वारा सीटी बस आफिस में राजस्व वसुली की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में उपायुक्त लता अग्रवाल, सहायक आयुक्त सुषमा धाकड, श्रीमती परागी, […]

You May Like