ग्वालियर: आज शुक्रवार की सुबह यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिर्फ 5 फीट के फासले ने 4 जिंदगियां बचा ली। एक रेत से ओवरलोड डंपर नारायण विहार कॉलोनी के संकरे रास्तों से होते हुए निकल रहा था। डंपर के वजन से सड़क धसक गई और डंपर एक मकान के ऊपर जा गिरा। किस्मत से पांच फीट के फासले से घर का पहला कमरा बच गया। इसी कमरे में घर के चार सदस्य सो रहे थे। यदि उन पर रेत से भरा डंपर गिरता तो किसी की भी जान बचना मुश्किल था।
नारायण विहार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह रेत से भरा डंपर पलट जाने से एक हादसा हो गया। हादसे में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। मकान में रहने वाले धर्मेंद्र के परिवार के लोग बुरी तरह से भयभीत हैं। मकान मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब पूरा परिवार गहरी नींद में घर में सो रहा था तो अचानक से तेज आवाज आई, जब बाहर आकर देखा तो क्षमता से अधिक भरा हुआ रेत का डंपर घर के बाहर अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़क खराब होने कारण पलट गया जिसमें बाहर बनी हुई दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
धर्मेंद्र के परिवार वालों का कहना है कि आए दिन रास्ता न होने से ऐसे हादसे यहां होते रहते हैं जिसकी शिकायत जनसुनवाई में कई बार करने के बाद भी आज तक सुनवाई नहीं हुई और इसी का खामियाजा है कि यह हादसा हो गया। जिसकी वजह से पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है, ना जाने कब ऐसा हादसा हो जाए और कौन इसका शिकार बन जाए। दरअसल जिस रेत से भरे डंपर से यह हादसा हुआ, वह रेत कारोबारी केपी सिंह भदौरिया के नाम से संचालित बताया जा रहा है। जो कि क्षमता से अधिक भरे होने के कारण सड़क में धंस जाने से मकान पर जा गिरा