नागरिकों को नहीं जाना होगा रॉन्ग साइड से

सांसद ने राजेंद्र नगर प्रतीक सेतु का किया अवलोकन

इंदौर:  सांसद ने रविवार को राजेंद्र नगर प्रतीक सेतु का अवलोकन किया.एबी रोड राजेंद्र नगर थाने की ओर से प्रतीक सेतु होते हुए अब नागरिक रॉन्ग साइड ना जाते हुए पुल के मध्य से अन्नपूर्णा रोड की ओर जा सकेंगे. सांसद शंकर लालवानी ने रविवार को राजेंद्र नगर प्रतीक सेतु के मध्य बनाए क्रॉसिंग मार्ग का अवलोकन किया. इस मौके पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, पीसी जैन, महाराष्ट्र समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे.

सांसद श्री लालवानी ने कहा कि राजेंद्र नगर प्रतीक सेतु के मध्य डिवाइडर होने से नागरिक गण प्रतीक सेतु के यू टर्न का उपयोग ना करते हुए एबी रोड राजेंद्र नगर थाने से अन्नपूर्णा की ओर जाने वाले नागरिक राजेंद्र नगर प्रतीक सेतु के रॉन्ग साइड से होते हुए जाते थे. इससे कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. इस संबंध में विगत दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में आयोजित यातायात की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रतीक सेतु के मध्य बने डिवाइडर को हटाकर प्रतीक सेतु के माध्यम से वाहनों के आने-जाने हेतु व्यवस्था की जाए. सांसद द्वारा क्षेत्रों के मध्य हटाए गए डिवाइड के साथ मध्य में बनाए गए क्रॉसिंग का अवलोकन किया गया. इस दौरान क्षेत्र से निकलने वाले हैं नागरिकों द्वारा सांसद श्री लालवानी एवं निगम की टीम का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

दोनों मार्गों के मध्य बनाया स्पीड ब्रेकर
यातायात प्रभारी पीसी जैन ने बताया कि निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में प्रतीक सेतु के मध्य बने डिवाइडर को हटाते हुए पुल के मध्य के ओर आने वाले दोनों मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है जिससे कि गति को कंट्रोल किया जा सके. इसके साथ ही एबी रोड की ओर से पुल पर सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे और रोड पर मार्किंग भी की जाएगी. जैन ने बताया कि एबी रोड राजेंद्र नगर थाने की ओर से प्रतीक सेतु होते हुए अब नागरिक रॉन्ग साइड ना जाते हुए अन्नपूर्णा रोड की ओर पुल के मध्य से जा सकेंगे. इससे की दुर्घटना नहीं होगी और यातायात प्रभावित भी नहीं होगा.

नव भारत न्यूज

Next Post

13 दिसंबर से एनसीए प्रमुख का पदभार संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण

Mon Dec 6 , 2021
कोलकाता,  (वार्ता) भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण 13 दिसंबर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख का पदभार संभालेंगे। उनके साथ एनसीए के अन्य कोचों की भी नियुक्ति होगी, जिनका नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कोलकाता में हुई […]

You May Like