ग्वालियर: किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अँचल के दौरे पर हैं। मध्यप्रदेश में किसानों पर आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों को वापस लेने के संबंध में तोमर ने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है। राज्य सरकार ही इस पर निर्णय लेगी।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि फर्टिलाइजर की आपूर्ति कराई जा रही है।
किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लेने के सवाल को उन्होंने राज्य सरकार पर डाल दिया। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की कानून व्यवस्था का मामला है। वही इस मामले में निर्णय लेगी। ज्ञातव्य है कि प्रकरण वापसी आंदोलनकारी किसानों की प्रमुख मांग थी जिस पर केंद्र सरकार ने सहमति जताई है।