सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का करें त्वरित निराकरणः कलेक्टर
इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक अवधि से लंबित 1269 शिकायतों को शत प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया जाए. सभी लंबित आवेदनों का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण किया जाए.
बैठक के दौरान संबल योजना के क्रियान्वयन से संबंधित शिकायतों की समीक्षा के दौरान पाया गया की कुछ अधिकारियों द्वारा योजना से संबंधित शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं दिखाया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर देपालपुर जनपद के संबल योजना शाखा प्रभारी दिनेश सिसोदिया और श्रम इंस्पेक्टर के.एस. कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने देपालपुर जनपद सीईओ को भी मॉनिटिरिंग कार्य में लापरवाही बतरने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने श्रम विभाग अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिले में पदस्थ सभी श्रम इंस्पेक्टर को सक्रिय कर तथा जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर संबल योजना से संबंधित कार्यों को दक्षता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें.
अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध कार्रवाई जारी रखें
कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान हेतु चयनित विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की. उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय योजना हेतु स्वीकृत लोन संबंधित 190 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए. कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों से संबंधित समय अवधि पत्रकों की भी समीक्षा की.
उन्होंने सभी अपर कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध सतत अभियान जारी रख कार्रवाई की जाए. उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी एवं सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले को एनीमिया रोग मुक्त बनाने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित कर जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाए.