कलेक्टर ने निर्माणाधीन परसौना, जरहा ओवर हेड टैंक का किया निरीक्षण

संविदाकारों को दिया कड़ी हिदायत

सिंगरौली :  जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए जिले वृहद स्तर पर कार्य संचालित है। योजना अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन करने के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आकस्मिक रूप से निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने परसौना में इस योजना के तहत बनाये जा रहे ट्यूबेल का जायजा लेते हुए जरहा में पहुंचकर 1 हजार केएल के निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया।

साथ ही ओवर हेड टैंक से ग्राम को जोडऩे वाली पाईप लाईन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रजमिलान में बनाये जा रहे दो ओवर हेड टैंक एवं बसौड़ा में निर्मित ओवर हेड टैंक एवं कुछ मकानों में पेयजल की जा रही पेयजल की सप्लाई का नल खोल कर पेयजल की जॉच की गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित एजेसिंयों के निर्माण करने वाले संविदाकारों को कड़े निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के साथ ही कार्य में गति लायें। जहां तक पाईप लाईन पड़ गई है।

साथ में नल कनेक्शन भी करायेें। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी मिली तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी निर्देश दिये कि कोई भी शासकीय भवन एवं गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि मेरे समक्ष प्रमाण प्रस्तुत करें कि हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री बड़करे, जल निगम के जीएम बाधवा, पीएचई के सहायक यंत्री राठौर व अन्य मौजूद रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

स्वर्ण रेखा पर फोर लेन एलीवेटेड सड़क सहित ग्वालियर को मिलीं बड़ी सौगातें

Thu Dec 16 , 2021
एलीवेटेड रोड़ सहित जिले की चार महत्वपूर्ण सड़कों के लिए 514.68 करोड़ मंजूर ग्वालियर:  ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा पर बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रोड़ सहित जिले को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें मिली हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने लगभग 514 करोड़ 68 लाख रूपए लागत की […]

You May Like