रिश्वत लेते टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार

कटनी में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

जबलपुर:  नगर पालिक निगम परिसर कटनी में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त ने दबिश देते हुए सहायक राजस्व निरीक्षक (टैक्स कलेक्टर) को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त रकम मकान को अपने नाम पर करवाने के एवज में मांग गई थी। कार्रवाई से निगम परिसर में हड़कंप मचा रहा। काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित रही।
क्या है मामला-
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि आवेदक सुरेश बंशकार पिता स्वर्गीय काली दीन वंशकार 58 वर्ष निवासी काबर जी वार्ड भट्टा मोहल्ला कटनी ने शिकायत की थी कि राकेश श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय किशोरी लाल श्रीवास्तव 58 वर्ष सहायक राजस्व निरीक्षक (टैक्स कलेक्टर) नगर पालिक निगम कटनी द्वारा माता-पिता के मकान को अपने नाम पर करवाने के एवज में 6000 रिश्वत की मांग की जा रही है।
जैसे ही रिश्वत ली वैैसे ही धरदबोचा-
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद बुधवार को सुरेश वंशकार नगर निगम पहुंचा और परिसर में ही टैक्स कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को 6 हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही राकेश श्रीवास्तव ने रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा, आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत, आरक्षक विजय बिष्ट, आरक्षक अंकित दहिया एवं राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

संग्रहालय से नन्दी की मूर्ति चुराने वाले गिरफ्तार

Thu Dec 16 , 2021
सराफा पुलिस ने 12 घंटों में पकड़ा, खरीदार भी पकड़ाया इंदौर:  राजबाडा महल स्थित मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय से बेशकीमती नन्दी की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोर को सर्राफा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की मूर्ति के खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के […]

You May Like