नवभारत न्यूज़
नौगांव। थाना नौगांव के अंतर्गत ग्राम दौनी में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्योंकि खुले सूखे बोरवेल में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची खेलते हुए गिर गई। जिसको निकालने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता शाहनी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गर्रोली चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिसबल और ग्रामीण पहुंच गए। जेसीबी से मौके पर खुदाई भी चालू कर दी गई। वहीं यह बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल में 15 फुट नीचे जाकर फंस गई है और उसके रोने की आवाज भी आ रही है। इस घटना के बाद से ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार दौनी गांव निवासी राजेन्द्र कुशवाहा ने अपने खुद के खेत में बोर करवाया था लेकिन इस बोर में पानी नहीं िनकलने के कारण उसे खुला छोड़ दिया गया। लापरवाही के चलते ही यह घटना घटित हुई है। क्योंकि राजेन्द्र कुशवाहा की बच्ची दिव्यांशी कुशवाहा उम्र डेढ़ वर्ष खेत पर अपने पर