सिंगरौली : चितरंगी थाना क्षेत्रांतर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र से अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रिपर वाहन को पुलिस ने पकड़ कर जप्त करते हुए सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिनों से सूचना मिली कि चितरंगी थाना क्षेत्र के चिकनी सोन नदी घाट से रेत माफियाओं द्वारा चोरी छिपे अवैध रेत का कारोबर किया जा रहा है। जिस विश्वस्त सूचना उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज ने पुलिस की एक टीम गठित कर उपनिरीक्षक विनय शुक्ला के साथ पुलिस टीम को तत्काल प्रतिबन्धित क्षेत्र सोन नदी घाट चिकनी के लिए रवाना किया गया।
जहां से अवैध रेत का उत्खनन परिवहन कर रहे बिना नंबर का ट्रिपर वाहन को पुलिस टीम की दबिश घेराबंदी से पकड़ा जाकर थाना चितरंगी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। तत्पश्चात ट्रैक्टर वाहन मालिक विदित सिंह निवासी चितरंगी की बिना नंबर की लाल निले रंग की ट्रिपर वाहन को जप्त कर धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज के साथ वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29, 39 डी 51 तथा भा.वन अधिनियम की धारा 41, 42, 25, 52 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में उनि विनय शुक्ला, प्रधानआरक्षक दीपनारायण केवट, आरक्षक अजीत उपाध्याय, ऋषि सिंह, सुधीर सिंह, वेद प्रकाश शुक्ला, सौरव सिंह, जुझार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।