भोपाल, 19 दिसंबर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सेवा को बहाल कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को बहाल कर दिया है। गाड़ी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर अपने गन्तव्य के लिए चलेगी।
गाड़ी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति शनिवार को अजमेर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.35 बजे भोपाल आयेगी और तीसरे दिन 21.00 बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर 09.25 बजे भोपाल आयेगी और 23.05 बजे अजमेर स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी अपने मार्ग पर दोनो दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगल पट्ट , विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली और मानामदुरै स्टेशनों पर रूकेगी।