सतह से सतह पर मार करने वाली ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली 22 दिसम्बर (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली ‘प्रलय’ मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया।
प्रलय का परीक्षण ओडिशा में डा ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया और इसने अपने सभी लक्ष्यों को पूरा किया।
परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी प्रणालियों ने सफलता के साथ काम किया और पूरी सटीकता के साथ निशाने को भेदा। नयी प्रौद्योगिकी से लैस इस मिसाइल को मोबाइल लांचर से दागा जा सकता है और यह 150 से 500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के विकास और परीक्षण से जुडी टीमों को बधाई दी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

कार्य आधा भी नहीं हुआ वहीं बिजली लाइन बजट का पैसा कहीं और खर्च हो गया

Wed Dec 22 , 2021
जबलपुर:स्मार्ट सिटी में बिजली की अडंरग्राउंड सप्लाई देने का सपना दो साल बाद भी पूरा नहीं पाया है। इस काम के लिए निर्धारित रकम भी पूरी खर्च हो चुकी है लेकिन काम आधा भी नहीं हुआ है। सड़क के किनारे नाले खुदे पड़े हुए है। बिजली उपकरण पड़े हुए है […]

You May Like