फ्लाई ओवर बनाने वाली कंपनी ने फोड़ दी रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन

सड़क-दुकानों में भरा पानी, सुबह नलों ने नहीं उगला पानी

जबलपुर:  रानीताल के समीप फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी एनसीसी के कर्मियों ने खुदाई करते वक्त रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन फोड़ दी। जिसके चलते सड़क एवं दुकानों में पानी भर रहा औैर लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। सुबह लोगों को पानी नहीं मिला।
जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। शहर में आधे से ज्यादा वार्डों के वाशिंदों को पानी के जुगाड़ के लिए भटकना पड़ा। सूचना पर नगर निगम ने पहुंचकर पानी की सप्लाई बंद कर सुधार कार्य शुरू किया जो मंगलवार देर शाम तक जारी रहा।
सैकड़ों गैलन पानी बह गया-
फ्लाई ओवर निमार्ण कार्य जारी है। देर रात रानीताल के सामने गड्ढे खोदने के दौरानी मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे सैकड़ों गैलन पानी सड़क पर बह गया। पाइन लाइन फूटने से रात को टंकियां नहीं भर पाई और मंगलवार सुबह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि फाईओवर सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
आज सुबह मिलेगा पानी-
नगर निगम प्रशासन का दावा है कि मेन राइजिंग लाइन को रिपेयर करने का काम शाम तक पूरा कर लिया गया और आज सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्राफ को लगी चोट

Wed Dec 22 , 2021
मुंबई, 22 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गयी। टाइगर अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गणपत की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर […]

You May Like