फीफा रैंकिंग में भारत 104वें स्थान पर बरकरार

ज्यूरिक (स्विट्जरलैंड),  (वार्ता) फुटबॉल के विश्व निकाय फीफा ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष रैंकिंग घोषित की, जिसमें भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 104वें स्थान पर बरकरार है।

बेल्जियम ने लगातार चौथे वर्ष रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा रखा।वह दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील से हालांकि 2.1 अंक से ही आगे है।इस बीच फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा।
ओवरऑल बात करें कनाडा वर्ष की सबसे बेहतरीन टीम रही है, जिसने पिछले 12 महीनों में 130.32 अंकाें के फायदे से 40वें स्थान पर कब्जा किया है।2021 गोल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ फीफा विश्व कप कतर 2022 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में प्रभावशाली परिणाम उसके ऊपर बढ़ने के प्रमुख कारक रहे हैं।

कोपा अमेरिका 2021 के विजेता अर्जेंटीना और यूईएफए यूरो 2020 के विजेता को भी रैंकिंग में फायदा हुआ।दोनों टीमें अंकों में वृद्धि के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गईं हैं।वही इंग्लैंड चौथे और अमेरिका 11वें स्थान पर रहा है।

अफ्रीकी टीमाें में सबसे प्रभावशाली इक्वेटोरियल गिनी की टीम रही है जिसने रैंकिंग में फायदे के साथ 114वां स्थान हासिल किया है, जबकि एशिया में सऊदी अरब ने ऐसा करके दिखाया है।
उसे 51वें स्थान मिला है।
हालांकि पिछले महीने के लिहाज से देखें तो सबसे बेहतर एशियाई टीम इंडोनेशिया है जो 164वें स्थान पर पहुंची है।
फीफा अरब कप 2021 के विजेता अल्जीरिया और तीसरे स्थान पर कतर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
दोनों क्रमश: 29वें और 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि थाईलैंड 115वें पर स्थान पर आ गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

बंगलादेश में नौका में लगी आग, 39 की मौत, 200 से अधिक घायल

Fri Dec 24 , 2021
ढाका, 24 दिसंबर (वार्ता) बंगलादेश के झालकाठी जिले में सुगंधा नदी में शुक्रवार तड़के एक नौका में आग लग जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना गाबखान-धानशिरी इलाके में आज तड़के करीब तीन बजे घटी।कई […]

You May Like