मामला बस स्टैण्ड पुरानी सब्जी मण्डी का, ननि के अधिकारी नहीं कस पा रहे बाजार बैठकी वसूली के ठेकेदार पर शिकंजा
सिंगरौली : रूपये लेंगे नहीं देंगे रसीद, जहां शिकायत करना हो कर दो बाजार बैठकी 100 रूपये दोगे तभी सब्जी व फल की दुकान लगाने दूंगा। वर्ना एक भी दुकान नहीं लग पायेंगी। इस तरह के आरोप बस स्टैण्ड समीपस्थल पुरान सब्जी मण्डी के सब्जी व फल व्यवसाईयों ने बैठकी वसूली के ठेकेदार के गुर्गों पर लगाया है।दरअसल अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के इर्द-गिर्द लगनी फुटकर व्यवसाईयों की दुकानों को ननि अमले ने हटवाते हुए जगह अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवसाईयों को निर्धारित किये गये स्थानों पर ही दुकान लगाये जाने के निर्देश दिये थे। जहां फुटकर व्यवसायी अपनी दुकानों को ननि अमले के निर्धारित किये गये स्थानों पर लगाया भी जाने लगा है।
लेंकिन दुकान लगा रहे व्यवसायी नगर निगम के बैठकी वसूल रहे संविदाकार के गुर्गों से परेशान हैं। उनका आरोप है कि संविदाकार के गुर्गे नगर निगम के निर्धारित बैठकी शुल्क से करीब तीन गुना ज्यादा शुल्क मांगते हैं। लेकिन उसकी रसीद नहीं देते। रसीद मांगने पर धमकाते हुए गाली गलौज करते हैं। ऐसा ही आज सुबह पुरानी सब्जी मण्डी में देखने को मिला। जहां फुटकर व्यापारी फल की दुकानें लगा रहे थे। कि ठेकेदार का एक स्टाफ पहुंच व्यापारियों से वाद-विवाद करने लगा।
जहां व्यापारियों ने कहा कि आप जो पैसा मागोगे हम देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उसकी रसीद दीजिए। इस दौरान ठेकेदार का स्टाफ वहां मौजूद व्यवाईयों के साथ गाली-गलौज करते फलों की लगी दुकानों को अपने पैरों से हटाने लगा। जिस पर गुस्साये व्यापारियों ने भी आवेश में आते हुए ठेकेदार के स्टाफ को भला-ब़ुरा क हने लगे। हालांकि कुछ लोगों द्वारा जब संविदाकार के स्टाफ की हरकतों का वीडियो और फोटो बनाने लगे तो वह वहां से रफूचक्कर हो गया और कुछ समय बाद अपने ठेकेदार के साथ आ दुकानदारों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने लगे। और धमकाते हुए कहा कि यदि दुकान लगाओगे तो बैठकी की जो रकम मांगी जायेगी वह देनी पड़ेगी। नहीं तो दुकानें नहीं लगने दी जायेगी।
इनका कहना है
बैठकी वसूली के लिए ठेकेदार के स्टाफ आकर लोगों से मनमाना बैठकी मांगते हैं। किसी से 30 रूपये तो किसी से 50 तो किसी से 100 रूपये और इसके बदले में रसीद तक नहीं देते। जिससे हम लोग परेशान हैं।
अनारकली
छोटी से जगहों में हम लोग दूर-दराज से आकर किसी तरह से अपना व परिवार का पेट भरने के लिए सब्जी फल लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन अवैध बैठकी वसूली से परेशान हो गये हैं। नियम के तहत कभी भी ठेकेदार के स्टाफ बैठकी वसूली नहीं लेते।
मुन्नीबाई
आज सुबह दुकान लगाने के दौरान ठेकेदार का स्टाफ आकर 100 रूपये की बैठकी वसूली की मांग करने लगा। ना देने पर फलों की लगी दुकान को पैरों से लात मार समेट रहा था। जब हम लोग बैठकी की रसीद मांगते हैं तो धमकाया जाता है।
फूले इनका कहना है
बैठकी वसूली के लिए ठेकेदार को रसीद उपलब्ध करायी गयी है, रसीद न मिलने व मनमाना बैठकी लेने की व्यवसाईयों ने अभी तक कोई शिकायत मेरे पास नहीं की है। फल व सब्जी व्यवसाईयों से 30 रूपये बैठकी ली जानी है। यदि मेरे पास शिकायत आती है तो निश्चित ही ठेकेदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
आरपी बैस
उपायुक्त, नगर निगम,सिंगरौली