मलेशिया में काेविड संक्रमण के 2757 नये मामले, 35 की हुई मौत

क्वालालंपुर 28 दिसंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) मलेशिया में कोरेाना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के 2757 नये मामलों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 27 लाख 43 हजार 936 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों में से 163 मामले विदेशों से आए लोगों में पाए गए है और 2594 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार 35 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है इससे देशभर में मरने वालों का आंकडा 31,369 हो गया है।
इस अवधि में 4,620 मरीज इस बीमारी से उबर कर पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं और इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,69,650 मरीज हो चुकी है।
देश में अभी भी 42,917 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 297 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

खेत में काम कर रहे दंपति पर गिरी बिजली, बुरी तरह झुलसे

Tue Dec 28 , 2021
जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे दंपति पर आज तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिर गई | बिजली गिरने से दंपति बुरी तरह झुलस गए हैं | दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही […]

You May Like