जिंदा महिलाओं को मृत बताया

किसान सम्मान निधि से 13 महिलाओं को किया निष्क्रिय

नलखेड़ा, 28 दिसंबर. स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा जमीनों के हेरफेर का गोरखधंधा तो किया ही जा रहा है, अब जिंदा महिलाओं को मृत बताकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में निष्क्रिय बताने का भी मामला सामने आया है.
मामला तहसील के ग्राम हिरणखेड़ी का है. यहां कई जिंदा महिलाओं को राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान के पोर्टल पर मृत दर्शाकर निष्क्रिय किया गया है. ग्राम हिरणखेड़ी के नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि उनकी माताजी सहित ग्राम की लगभग 13 जिंदा महिलाओं को किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक हितग्राही जब अपने खाते में सम्मान निधि चेक करवाने बैंक पहुंची, तो बैंक वालों द्वारा राशि नहीं आने का बताया. तब ऑनलाइन चेक करने पर पता चला कि उन्हें पोर्टल पर मृत घोषित कर निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम की रुकमा बाई, संगीताबाई, गीताबाई जैसी लगभग 13 महिलाओं की जानकारी प्राप्त हुई है, जिन्हें जिंदा होने के बाद भी मृत घोषित कर दिया गया है.
इनका कहना है…
‘मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी. Ó- विजयकुमार सेनानी, तहसीलदार, नलखेड़ा

नव भारत न्यूज

Next Post

जब संघ ने तलब किया भाजपा नेताओं को....!

Wed Dec 29 , 2021
जब संघ ने तलब किया भाजपा नेताओं को….! मंगलवार को दोपहर अचानक यह खबर फैली कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंदौर विभाग ने भाजपा नेताओं को रामबाग स्थित अर्चना कार्यालय में तलब किया है. पता चला कि ताबड़तोड़ तरीके से तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, मालिनी गौड़ , सुदर्शन गुप्ता ,आकाश […]

You May Like