शिविर में 95 वाहनों को जारी हुआ परमिट


45 आटो चालकों ने दिया फिटनेस के लिए आवेदन पत्र
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 28 दिसम्बर। बिना परमिट व फिटनेस के दौड़ रहे आटो वाहनों के विरूद्ध कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सैकड़ों की संख्या में आटो वाहनों को जप्त कर लिया था। वहीं आटो वाहनों को परमिट व फिटनेस जारी करने के लिए आज मंगलवार को आरटीओ दफ्तर के परिसर में शिविर आयोजित हुआ।
तत्संंबंध में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के अनुसार कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर आज मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जहां 95 जप्त आटो वाहनों के मालिकों ने परमिट के लिए आवेदन किया था उन्हें तत्काल परमिट जारी कर दिया गया। वहीं 45 आटो वाहन मालिको ने फिटनेस के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने आगे बताया कि बिना दस्तावेज व परमिट के चलने वाले वाहन मालिकों को सख्त लहजे में कहा गया है कि किसी भी हालत में बिना दस्तावेज के साथ वाहन न चलायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। शिविर में भारी संख्या में परमिट व फिटनेस के लिए वाहन मालिक पहुंचे हुए थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

भुगतान के पहले ही सितम्बर माह में बैंक गारंटी वैधता हो गई थी इंड

Wed Dec 29 , 2021
परफार्मेंस गारंटी की अवधि 5 वर्ष 3 माह रहती है तय,सामुदायिक भवन बिलौंजी के साउंड प्रूफिंग कार्य में कम अवधि की क्यों ली गयी बैंक गारंटी नवभारत न्यूज सिंगरौली 28 दिसम्बर। ननि वार्ड क्र.42 स्थित अटल सामुदायिक भवन के आडिटोरियम एवं साउंड प्रूफिंग सहित अन्य कार्य की बिल भुगतान को […]

You May Like