घर का ताला तोड़कर सोना – चाँदी व नगदी चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

पन्ना ब्यूरो
गत दिवस पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूंछतांछ के दौरान गुनौर क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा हुआ है एवं चोरी गया सामान भी पुलिस ने बराम किया है। पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार थाना गुनौर में अलग-अलग फरियादियों के द्वारा अपने घरो में अलग-अलग दिनांक को चोरी होने की रिपोर्ट की गई थी फऱियादियों की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी के अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिये गये थे। एसपी पन्ना धर्मराज मीना ने उपर्युक्त चोरियों की खुलासे के लिए टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस सायबर सेल से मिली जानकारी एवं विश्वस्त मुखबिर से सूचनायें प्राप्त होने पर उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28 दिसंबर को सतना एवं पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो से कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना गुनौर क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में पूँछताछ की गई जिनके द्वारा गुनौर थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 चोरियों में शामिल होना स्वीकार किया गया पकडे गये आरोपियों में अर्जुन कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी वंशीपुर थाना मैहर जिला सतना, रोहित लोधी पिता हीरालाल लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पाकर थाना नागौद जिला सतना, दीपचंद लोधी पिता रामखर लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाकर थाना नागौद जिला सतना, धनन्जय उर्फ अजय सेन पिता नत्थूलाल सेन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिलौंधा थाना सिंहपुर जिला सतना, शंकरदयाल दुबे पिता गयाप्रसाद दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी फुलदरी थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के नाम शामिल हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से एक चोरी में चोरी गया मशरूका 01 एलईडी टी.व्ही., 01 टेक्नो स्पार्क कम्पनी का टच स्क्रीन बड़ा मोबाइल, 01 पंखा, 01 प्रेस, सोने की मनचली, 12 नग चाँदी की चूड़ियाँ, कमर की करधन कुल कीमती करीब 45,000 रुपये एवं दूसरी चोरी में चोरी हुआ मशरुका सोने की अंगूठी 02 नग, सोने के कान के फूल, चाँदी की पायल 05 जोड़ी कुल 34,000 रुपये का मशरुका एवं दोनो घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटर सायकिलें कीमती करीब 40,000 रुपये कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 19 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया जाकर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 29 दिसंबर को न्यायालय पन्ना में पेश किया गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना

Thu Dec 30 , 2021
17 मकान और किये जमींदोज अब तक 350 का अधिग्रहण उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के काम में मंगलवार को 17 मकान और जमीन और किए गए। अब तक 350 मकानों का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। डेढ़ सौ के लगभग शेष बचे मकानों और दुकानों का अधिग्रहण […]

You May Like