लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने ग्वालियर सैन्य स्टेशन का किया दौरा

ग्वालियर:  लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन, एवीएसएम, एसएम, जीओसी- इन- सी दक्षिणी कमान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग 21 कॉर्प्स और जनरल ऑफिसर कमांडिंग 36 रैपिड (एस) के साथ ग्वालियर सैन्य स्टेशन का दौरा किया और शाहबाज डिवीजन की ब्रिगेडो’ का ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा कीऑपरेशन नमस्ते के दौरान कोविड नियंत्रण के लिए ब्रिगेड द्वारा निभाई गई असाधारण और त्वरित भूमिका और ‘ऑपरेशन वर्षा’ के तहत बाढ़ राहत कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

आर्मी कमांडर को सशस्त्र बल हेल्प डेस्क पहल के बारे में भी अपडेट किया गया, जिसका उद्देश्य सभी सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं को संयुक्त रूप से हल करना है।सेना कमांडर ने भारतीय सेना की अदम्य छवि के निर्माण के लिए की जा रही परिचालन तैयारियों और गतिविधियों की उच्च स्तर के लिए सभी रैंकों की सराहना की।

नव भारत न्यूज

Next Post

चोर सोने -चांदी की दुकान में 27 किलो चांदी और 5 हजार नगदी चौरी कर ले गये

Fri Dec 31 , 2021
मुरैना:  जौरा कस्बे में चोरों ने एक सोने-चांदी की दुकान में धावा बोल दिया. चोर 27 किलो चांदी ले गए हैं। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी के संबंध में दुकानदार राजेश गोयल ने बताया कि चोरी गये माल की कीमत 16 लाख रूपये […]

You May Like