मुरैना: जौरा कस्बे में चोरों ने एक सोने-चांदी की दुकान में धावा बोल दिया. चोर 27 किलो चांदी ले गए हैं। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी के संबंध में दुकानदार राजेश गोयल ने बताया कि चोरी गये माल की कीमत 16 लाख रूपये बताई है। चोरों की संख्या 5 थी। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में चोरों को पकड़ा नहीं गया तो बाजार बन्द कर दिया जाएगा।
जौरा के मुख्य नेहरू बाजार में राजेश सर्राफ के नाम से राजेश गोयल की सोने-चांदी की दुकान है। हर दिन की तरह वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। वह दौड़कर जब पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखी 27 किलो चांदी गायब है। सोने के जेवरात लोहे की तिजोरी में रखे थे जिसे चोर नहीं ले जा सके। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत जौरा थाना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची तथा सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता लगा कि चोर संख्या में पांच थे।