मुंबई 03 जनवरी(वार्ता) शेयर बाजार ने वर्ष 2022 का जाेरदार स्वागत करते हुये आज साल के पहले कारोबारी दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया। शेयर बाजार में 1.60 फीसदी की तेजी रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 919.40 अंक उछलकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 59183.22 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 272.65 अंक चढ़कर 17500 अंक के स्तर को पार करते हुये 17625.70 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.10 प्रतिशत बढ़कर 25013.30 अंक पर और स्मॉलकैप 1.19 प्रतिशत उठकर 29580.68 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से हेल्थकेयर 0.21 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी हरे निशान में रहे। इसमें बैंकिंग में सबसे अधिक 2.55 प्रतिशत , वित्त में 2.38 प्रतिशत और धातु में 2.12 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3698 में कारोबार हुआ जिसमें से 2687 हरे निशान में और 874 लाल निशान में रहे जबकि 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ।