भारत ने चाय तक पांच विकेट खोकर बनाए 146, कप्तान राहुल 50 रन बना कर आउट

जोहान्सबर्ग, 03 जनवरी (वार्ता) मेजबान दक्षिण अफ्रीकी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को दूसरे सत्र में भी भारत पर हावी रहा। भारतीय टीम ने चाय काल तक दो और विकेट खोते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय खिलाड़ियों को नियंत्रण में रखने के लिए पिच से मिल रही उछाल का इस्तेमाल किया। पिछले मैच के हीरो लुंगी एनगिदी ने उन्हें हनुमा विहारी को आउट करने का मौका भी बनाया, लेकिन नौ रन के स्कोर पर प्वाइंट के क्षेत्र में तेम्बा बावुमा से उनका कैच छूट गया। इसके बाद कैगिसो रबादा ने उछाल का फायदा उठाते हुए हनुमा विहारी को शिकार बनाया जो तीन चौकों की मदद से 53 गेंदों पर 20 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने लंच के बाद अपने खाते में 11 रन और जोड़े।
इस बीच कप्तान लोकेश राहुल ने 128 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि अपने 13वें टेस्ट अर्धशतक के तुरंत बाद उन्होंने मार्को जेनसन के तीखे बाउंसर पर अपना विकेट गंवा दिया। राहुल पुल शॉट खेलने के लिए गए, लेकिन गेंद फाइन लेग की ओर चली गई और रबादा ने आसान कैच पकड़ राहुल को चलता किया। भारत का 116 के स्कोर पर यह पांचवां विकेट था। कप्तान नौ चौकों की मदद से 133 गेंदों पर 50 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला और यह सुनिश्चित किया कि भारत चाय काल तक कोई और विकेट न खोएं। पंत चायकाल तक 13 और अश्विन 24 रन बनाकर नाबाद थे

नव भारत न्यूज

Next Post

वैक्सीन लगने से अब पढ़ाई नहीं रुकेगी

Mon Jan 3 , 2022
भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण होने के बाद पिछले वर्षों जैसे न तो लॉकडाउन के हालात बनेंगे और न ही पढ़ाई रूकेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां स्थित सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण का […]

You May Like