वैक्सीन लगने से अब पढ़ाई नहीं रुकेगी

भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण होने के बाद पिछले वर्षों जैसे न तो लॉकडाउन के हालात बनेंगे और न ही पढ़ाई रूकेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां स्थित सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया। उम्मीद है कि पहले की तरह हमारी कक्षाएँ ऑफलाइन लगेंगी और परीक्षा भी ऑफलाइन होंगी। कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। सभी को कोविड टीका लगवाना चाहिए। कोविड-19 टीका लगवाने के बाद सुभाष स्कूल के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने यह बातें कही।
बच्चों ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए टीका लगवाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाये। सुभाष स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के छात्र अस्मित भार्गव ने कहा कि वह टीका लगवाकर प्रसन्न हैं। अस्मित ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन लगने से स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएँ नहीं लगी और परीक्षाएँ भी नहीं हुई। अब कोविड टीका लगने से कोरोना पर नियंत्रण रहेगा। ऑफलाइन क्लासेस भी लगेंगी और परीक्षाएँ भी होंगी।
इस प्रकार कक्षा 11वीं के छात्र कार्तिक सिंह ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर वह प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। कार्तिक ने कहा कि सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहिए। छात्रा कुमारी रचना राजपूत ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि अब कोरोना नहीं फैलेगा और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। समय पर ऑफलाइन परीक्षा होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

यानसन, ओलिवियर और रबादा ने भारत को 202 रन पर समेटा

Mon Jan 3 , 2022
जोहानसबर्ग, 03 जनवरी (वार्ता) तेज गेंदबाजों मार्को यानसन (31 रन पर चार विकेट), डुएन ओलिवियर (64 रन पर तीन विकेट) और कैगिसो रबादा (64 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को चायकाल के बाद पहली पारी […]

You May Like